नाहन: हिमाचल प्रदेश सरकार के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई दो दिवसीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ सोमवार को उपायुक्त सिरमौर मीरा मोहन्ती ने नाहन के हिन्दू आश्रम में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन सम्पर्क समाज द्वारा स्वीकृत उत्तरदायी प्रायोजित द्विपक्षीय प्रयास है जिसमें जनता से सीधा सम्बन्ध स्थापित करने की कला छुपी है। लोक सम्पर्क विभाग, सरकार की कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गंभीर एवं सार्थक प्रयास कर रहा है तथा कल्याणकारी कार्यों को लोगों तक पहुंचा रहा है। यहां लगाई गई विकास प्रदर्शनी उसी की एक कड़ी है।
उपायुक्त ने कहा कि ज़िला लोक सम्पर्क कार्यालय भी प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित करके जन कल्याणकारी नीतियों का ज़िला में व्यापक प्रचार-प्रसार कर रहा है। इस वित्त वर्ष के दौरान सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग के माध्यम से 283 डिशें गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों से संबंधित परिवारों को बांटी गई। ज़िला कार्यालय द्वारा नाहन, पांवटा, राजगढ़ व संगड़ाह में विकासात्मक विषयों पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया जोकि लोगों को जागरूक करने की दिशा में सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर ज़िला भाजपा उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग के अतिरिक्त विभाग के प्रदर्शनी इकाई के प्रभारी महेश पठानिया, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी श्री रविन्द्र सहगल व सर्वजीत भी उपस्थित थे। राज्य नाट्य इकाई द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।