नाहन में नकली नोटों से परेशान लोग

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में पिछले काफी समय से नकली नोटों के चलन से आम आदमी सकते में है । शहर में यह नकली नोट 50, 100 व 500 में आ रहें है । इन नोटों से दर्जनों लोग ठगे जा चुके है वहीं डर के कारण आम आदमी इस बारे में पुलिस को सूचित करने से डरता है और पुलिस को इस बारें कोई जानकारी नहीं है । जिस कारण आम आदमी ठगा जा रहा है । शहर में ऐसे नोटों से ठगे गए लोगों से प्राप्त नोटों में तार का ना होना व नोटों को गीला करने पर इसके अक्षर मिट जाते है । नोटों को देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह नोट कई बार प्रयोग किए जा चुके है । शहर के स्टैंट बैंक के प्रबधंक ने बताया कि उनके बैंक में ऐसे कोई नोट नहीं आए है । उन्होनें बताया कि अगर ऐसा कोई मामला बैंक में आया तो वे थाने में एफआईआर दर्ज कराएगें । उधर इस बाबत पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने बताया कि उनके पास कोई ऐसा केस नहीं आया है ।

Demo