Hills Post

नाहन में पंचायत प्रतिनिधीयों का चार दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

Demo ---

नाहन: ज़िला परिषद् भवन के सभागार में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान, उप प्रधानों, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिवों तथा सहायकों का चार दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हो गया। यह प्रशिक्षण शिविर 28 फरवरी से 03 मार्च तक आयोजित किया गया।

इस अवसर पर ज़िला पंचायत अधिकारी श्री एमएस नेगी ने बताया कि इस प्रकार के बुनियादी प्रशिक्षण शिविर निरन्तर जारी रहेंगे तथा इनके माध्यम से मई महीने तक विभिन्न चरणों में 2000 पंचायत प्रतिनिधियों तथा 250 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इस अवसर पर उन्होंने पंचायतीराज प्रणाली के नियमों और अधिनियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बुनियादी प्रशिक्षण शिविर में नाहन विकास खण्ड की ग्राम पंचायत कटाह शितला, रामाधौन, बनकला, सलानी कटोला, नावनी, पनार, थाना कसोगा, बनेठी, देवका पुड़ला, नेहरस्वार, ददाहू, पंजाहल, विक्रमबाग, सुरला तथा मातर (15 ग्राम पंचायतों) के 134 जन प्रतिनिधियों तथा सचिवों/सहायकों ने भाग लिया।

उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को मनरेगा, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, बीपीएल, इंदिरा एवं अटल आवास योजना के चयन तथा सरकार द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं व उनके क्रियान्वयन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई आपातकालीन निःशुल्क चिकित्सा सेवा 108 के उपयोग के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध करवाई गई।