नाहन में पहली बार ट्रेडिशनल कराटे कैम्प का आयोजन, खिलाड़ियों को मिली ब्लैक से येलो बेल्ट

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: माउंटेन मार्शल आर्ट्स अकादमी नाहन में 1 जनवरी 2026 से 5 जनवरी 2026 तक 5 दिवसीय शोतोकन ट्रेडिशनल कराटे कैम्प का सफल आयोजन किया गया। यह कैम्प वर्ल्ड शोतोकन कराटे फेडरेशन के सानिध्य में आयोजित हुआ, जिसमें जिला सिरमौर व सोलन के चुनिंदा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी योग्यता व प्रदर्शन के आधार पर उन्हें विभिन्न बेल्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। ब्लैक बेल्ट सिमरन, नमन और संचित को प्रदान की गई। वहीं ऐंजल और आस्था कांत को ब्राउन बेल्ट, आर्यन ठाकुर व लविशा चंदेल को पर्पल बेल्ट, विजयांश कांत व शिवांश को ब्लू बेल्ट, दिव्यम शर्मा को ऑरेंज बेल्ट तथा अद्वित ठाकुर और मान्या को येलो बेल्ट से नवाजा गया।

अकादमी एवं जिला सिरमौर के प्रमुख प्रशिक्षक सेंसेई प्रवीण कुमार ने बताया कि इस कैम्प में प्रशिक्षण उत्तर भारत के मुख्य प्रशिक्षक शिहान इक़बाल मलिक द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण सत्रों में काता, कुमिते, किहोन वाजा सहित शोतोकन कराटे की विभिन्न पारंपरिक तकनीकों का अभ्यास कराया गया।

सेंसेई प्रवीण कुमार ने बताया कि नाहन में इस तरह का ट्रेडिशनल शोतोकन कराटे कैम्प पहली बार आयोजित किया गया है। कैम्प का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों का परीक्षण करना तथा उन्हें ट्रेडिशनल कराटे के नियमों और उससे जुड़ी गतिविधियों की गहन जानकारी देना था।

इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने प्रशिक्षक शिहान इक़बाल मलिक का आभार व्यक्त किया और सभी खिलाड़ियों को बेल्ट प्राप्ति पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।