नाहन में पुलिस स्मृति दिवस पर वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस लाइन नाहन में एक गरिमामयी स्मृति परेड का आयोजन किया गया। यह दिवस उन वीर पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा सहित जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवानों के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया और कहा कि “देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस बल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह दिवस हमें उन वीरों के त्याग और समर्पण की याद दिलाता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना राष्ट्र की सुरक्षा के लिए कार्य किया।”

स्मृति परेड के दौरान पुलिस जवानों ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस कर्मियों ने देश सेवा, अनुशासन और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प दोहराया।

इस अवसर पर पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि स्थल को पुष्पों और राष्ट्रीय ध्वज से सजाया गया था। समारोह के अंत में पुलिस अधीक्षक नेगी ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि सिरमौर पुलिस सदैव उनके परिवारों के साथ खड़ी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।