नाहन में पेयजल संकट के समाधान के लिए मंजूर हुए 3 करोड़: अजय सोलंकी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शहर में गहराए पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए प्रदेश सरकार ने 3 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी है। यह बात स्थानीय विधायक अजय सोलंकी ने गुरुवार को गिरी उठाऊ पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त मुख्य पाइपलाइन का निरीक्षण करने के दौरान कही है। इस राशि से शहर में तीन नए पानी के टैंक बनाए जाएंगे, पुरानी पाइपलाइनों को बदला जाएगा और बार-बार टूट रही पाइपलाइन को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा।

विधायक अजय सोलंकी ने आज जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के साथ उस स्थान का जायजा लिया, जहां पाइपलाइन हाल ही में क्षतिग्रस्त हुई थी, जिससे पूरे शहर की पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। निरीक्षण में पाया गया कि लगातार बारिश और जमीन धंसने के कारण पाइपलाइन लगभग 25 स्थानों पर टूट चुकी है, जिससे मरम्मत कार्य में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

विभाग द्वारा पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। अधिकारियों ने विधायक को बताया कि शुक्रवार शाम तक पाइपलाइन की टेस्टिंग की जाएगी और उम्मीद है कि जल्द ही शहर में पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। वर्तमान में राहत के तौर पर, अन्य स्कीमों से करीब 35 लाख लीटर पानी शहरवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इस मौके पर विधायक सोलंकी ने कहा कि शहर के पानी को रोककर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उन कर्मचारियों की भी सराहना की, जो अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि शहर की प्यास बुझाई जा सके।

उन्होंने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यह एक प्राकृतिक आपदा है और सरकार जल्द ही इस संकट का स्थायी समाधान कर नाहन शहर को राहत देगी। इस अवसर पर एसडीएम नाहन राजीव संख्यान सहित जल शक्ति विभाग के कई अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।