नाहन में प्रदेश स्तरीय यूथ फेस्टिवल: सांस्कृतिक संगम में जुटेंगे 60 कॉलेजों के 500 युवा कलाकार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय महाविद्यालय, नाहन में 13 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूथ फेस्टिवल ग्रुप-1 का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में प्रदेशभर के करीब 60 कॉलेजों से लगभग 500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. विभव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में बताया कि तीन दिवसीय इस यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन स्थानीय विधायक अजय सोलंकी करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान शिरकत करेंगे।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान कुल 11 प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज़, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, स्किट, ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, एलोक्यूशन, नुक्कड़ नाटक जैसी गतिविधियाँ शामिल रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह आयोजन महत्वपूर्ण है।

उन्होंने यह भी बताया कि महाविद्यालय प्रशासन ने आयोजन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं ताकि यहां पहुंचने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। कॉलेज परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर स्वयंसेवकों की टीम भी गठित की गई है, जो प्रतिभागियों के मार्गदर्शन और सहयोग में सक्रिय रहेगी।

डॉ. विभव शुक्ला ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने का अवसर देगा, बल्कि विभिन्न कॉलेजों के बीच भाईचारे और सहयोग की भावना को भी मजबूत करेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।