नाहन : नाहन शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। शहर में आज होने वाला प्रस्तावित विद्युत शटडाउन रद्द कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते विद्युत बोर्ड ने नाहन शहर में 29 अगस्त को निर्धारित शटडाउन को स्थगित कर दिया है।
विद्युत बोर्ड के एसडीओ महेश चौधरी ने जानकारी दी कि नाहन शहर में बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी और उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए उपभोक्ताओं की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है।

बिजली आपूर्ति बाधित न होने की सूचना मिलते ही शहरवासियों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि लगातार बारिश के बीच शटडाउन से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता था।