नाहन में रविवार के दिन कई इलाकों में 7 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शहर के निवासियों को इस रविवार (11 जनवरी 2026) को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत उपमंडल नाहन ने उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि रविवार को शहर के कई प्रमुख हिस्सों में दिनभर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार, यह शट-डाउन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) नाहन से संबंधित आवश्यक विद्युतीकरण और रखरखाव कार्यों को पूरा करने के लिए लिया जा रहा है।

इस कार्य के चलते 11 जनवरी को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक, अथवा कार्य पूरा होने तक बिजली गुल रहेगी। इसका असर मुख्य रूप से नाहन शहर के रानीताल, ढाबों मोहल्ला और प्रताप भवन जैसे क्षेत्रों पर पड़ेगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह शट-डाउन पूरी तरह से मौसम के मिजाज पर निर्भर करेगा। यदि मौसम खराब रहता है, तो शट-डाउन को रद्द या स्थगित किया जा सकता है। विभाग ने प्रभावित क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है, ताकि निर्धारित कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।