नाहन: प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए निर्णयानुसार मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में प्रशासन जनता के द्वार की तर्ज पर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 राजीव बिन्दल ने जन समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ यहां के लोगों की दिक्कतों को ज़िला स्तर पर निपटाने के लिए हर माह के दूसरे व चौथे मंगलवार को ज़िला मुख्यालयों पर मंत्रियों की अध्यक्षता में जन समस्याओं को सुना जाएगा तथा प्राथमिकता के आधार पर उनका निराकरण किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 55 मामले आए, जिन्हें शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय लोगों को स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासन उपलब्ध करवाना है इसलिए सरकार विकास के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का निराकरण करने पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अपनी तीन प्रमुखताओं में सड़कों को प्राथमिकता दी जा रही है ताकि दूरदराज के क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों को मुख्य मार्गो से जोड़ा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण ज़िला में अवरूद्ध हुए मार्गों को यथाशीघ्र खोलें ताकि किसान अपने उत्पाद को मंडियों तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग लोगों के साथ सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है इसलिए इन विभागों के माध्यम से ज़िला में चल रहे विकास कार्यों का यथाशीघ्र पूरा करें ताकि क्षेत्रवासियों को समय पर लाभ मिल सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नाहन शहर के लिए पानी की समस्या को हल करना सरकार की प्राथमिताओं में शामिल है जिसके लिए तीसरी पेयजल योजना स्वीकृत की गई है जिसपर 52 करोड़ रूपए व्यय किए जाऐंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को आदर्श राज्य बनाने के लिए गांवों का विकास करना आवश्यक है इसलिए सभी विभाग सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में व्यक्तिगत रूचि लेकर इसे समय पर पूरा करवाएं ताकि प्रदेश को एक आदर्श राज्य बनाया जा सके। उन्होंने सिरमौर पैंशनर तथा वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन को उनकी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबन्धक को आदेश दिए कि वह नाहन बस स्टैंड पर निर्मित सुलभ शौचालय को यात्रियों के लिए यथाशीघ्र खोलें तथा पेयजल इत्यादि उपलब्ध करवाए ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कालाअम्ब-पांवटा मार्ग को सितम्बर माह तक ठीक कर दिया जाएगा। इस अवसर राष्ट्रीय किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष बलदेव भण्डारी, ज़िला भाजपा के उपाध्यक्ष विनय गुप्ता, महामंत्री देवेन्द्र अग्रवाल, भाजपा मण्डल नाहन के अध्यक्ष दिगम्बर सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त लोकेन्द्र चौहान, सहायक आयुक्त टीडी भारद्वाज, वीरेन्द्र कंवर, अरण्यपाल वन विभाग आरके गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग अनिल शर्मा, उप निदेशक पशुपालन प्रमोद गुप्ता, डीएफओ एचवी कथुरिया के अलावा ज़िला के सभी अधिकारियों ने भाग लिया।