नाहन: आगामी 12 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश के फुटबाल खिलाडी नाहन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान अपना जोहर दिखाएंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेष की 11 टीमें भाग ले रही है। यह जानकारी गुरूवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेष फुटबाल संघ के महासचिव दीपक शर्मा व जिला अध्यक्ष फुटबाल संघ बलदेव तोमर ने दी। महासचिव दीपक शर्मा ने बताया कि इसी प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय स्तरीय संतोष ट्राफी के लिए भी खिलाडी चयनित किए जाएंगे, वहीं इन खिलाडियों को नाहन में ही 20 अप्रैल से प्रषिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सीपीएस सुखराम चौधरी व समापन सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी करेंगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर फुटबाल संघ ने नाहन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए हिमाचल प्रदेष फुटबाल संघ का धन्यवाद किया और यह भी कहा कि जिला से फुटबाल में कई नामी खिलाडी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना नाम कमा चुके है।
दीपक शर्मा ने कहा कि फुटबाल को बढावा देने के लिए संघ लगातार प्रयासरत है। प्रतिभावन खिलाडियों को प्रतिभा दिखाने के लिए संघ द्वारा विभिन्न जगहों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेष व जिला स्तर पर किया जा रहा है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फुटबाल संघ के अध्यक्ष बलदेव तोमर व प्रदेष महासचिव दीपक शर्मा के अलावा संघ के सदस्य मौजूद थे।