नाहन : हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में एक सड़क हादसे के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष ने मौके पर पहुंचे एक पुलिस आरक्षी के साथ जमकर मारपीट और गाली-गलौज की। इस हमले में पुलिसकर्मी को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, जिला यातायात इकाई (Traffic Unit) नाहन में तैनात आरक्षी गौरव अपनी निजी कार में पेट्रोल भरवाने के लिए बवेजा पेट्रोल पंप गए थे। इसी दौरान उनके भाई सौरव का फोन आया, जिसने बताया कि साईं हॉस्पिटल के पास एक सफेद रंग की वैगनआर कार (DL3CCR 9631) ने उनकी गाड़ी (HP71 3617) को जोरदार टक्कर मार दी है।

मौके पर पहुँचते ही बातचीत के दौरान वैगनआर के चालक सचिन और उसके साथ मौजूद दो अन्य युवकों, हरदीप व तुषार, ने गौरव के साथ बहस शुरू कर दी। देखते ही देखते आरोपियों ने गौरव के साथ गाली-गलौज की और उन पर शारीरिक हमला बोल दिया। इस अचानक हुए हमले में आरक्षी गौरव को सिर, दाहिनी टाँग, हाथों और चेहरे के बाईं तरफ गंभीर गुम चोटें आई हैं। ड्यूटी पर न होने के बावजूद एक कानून प्रवर्तन अधिकारी के साथ इस तरह का व्यवहार क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस थाना नाहन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षी गौरव की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 352, और 281 के साथ-साथ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया है। इन धाराओं में सार्वजनिक मार्ग पर लापरवाही से वाहन चलाना, मारपीट करना और जानबूझकर शांति भंग करने जैसे अपराध शामिल हैं।
एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।