नाहन में हुई सहकार भारती कार्यकारिणी का गठन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज नाहन में सहकार भारती की बैठक आयोजित की गई । बैठक में पूरे जिले से सहकार बंधुओं ने भाग लिया । बैठक में सहकार भारती के विषय में कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताया गया । बैठक में संगठन के क्रियाकलापों तथा सहकारिता के विषय में 97वें संशोधन और अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई । बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। अमन गुप्ता को जिला अध्यक्ष विजय वशिष्ठ को जिला महामंत्री , जगदीश ठाकुर और ओम प्रकाश को जिला उपाध्यक्ष चुना गया।

sahkari shabha

कुलदीप कुमार को जिला संगठन प्रमुख का दायित्व दिया गया । बैठक में संगठन के विस्तार हेतु सहकारी सभाओं ओर स्वयं सहायता समूहों से संपर्क करने की योजना बनाई गई तथा निर्णय किया गया कि सहकार भारती की जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा तथा आगामी छह महीनों के भीतर जिला में तहसील स्तर तक सहकार भारती की इकाइयों का गठन किया जाएगा। बैठक में मातृशक्ति को संगठन से जोड़ने तथा विभिन्न प्रकोष्ठों के गठन का भी निर्णय किया गया ।

बैठक में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक नरेंद्र जी भी मौजूद रहे । बैठक में प्रदेश संगठन प्रमुख डाo विवेक वशिष्ठ और प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा सरकार द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों व सहकारी शिक्षा कोष में सहकारी सभाओं को अपने स्तर पर लाभ का 2 प्रतिशत प्रशिक्षण हेतु खर्च करने का अधिकार देने तथा सहकारी सभाओं को रुपए 15000 तक तक वेतन पर कर्मचारी रखने व अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ।।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।