नाहन में 21 दिसंबर को होगी आशिमा ठाकुर मेमोरियल टेबल टेनिस चैंपियनशिप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आशिमा ठाकुर मेमोरियल टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन 21 दिसंबर 2025 को किया जा रहा है। प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से इंडोर स्टेडियम, चंबा ग्राउंड, नाहन में आयोजित होगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सिरमौर टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव संदीप कश्यप ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य जिले के युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2025, शाम 7 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी खिलाड़ी की प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इनमें अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 और अंडर-15 आयु वर्ग शामिल हैं, जिनमें लड़के एवं लड़कियां दोनों वर्गों के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।

सचिव संदीप कश्यप ने आगे बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी टेबल टेनिस प्रशिक्षक कमलेश गुप्ता तथा मून चौधरी से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।