नाहन : जिला रोजगार कार्यालय सिरमौर द्वारा युवाओं के लिए रोजगार का एक नया अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। कालाअंब स्थित M/S Wisdom Security कंपनी द्वारा Security Guard, Security Supervisor और Unskilled Labour के कुल 20 पदों को भरने के लिए 7 नवम्बर 2025 (शुक्रवार) को जिला रोजगार कार्यालय नाहन में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती शिविर में कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम ₹14,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं, 12वीं या स्नातक पास उम्मीदवार पात्र होंगे, जबकि पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को भर्ती शिविर के दिन अपने साथ दो पासपोर्ट आकार के फोटो, मूल प्रमाण पत्र, बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) लेकर उपस्थित होना होगा। भर्ती प्रक्रिया सुबह 11 बजे से आगे प्रारंभ की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार eemis.nic.in पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को Candidate Login में जाकर अपनी User ID एवं Password बनाना होगा। ID सक्रिय करने के बाद उम्मीदवार कंपनी द्वारा डाली गई रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा को सरल बनाने के लिए पोर्टल पर Tutorial Video भी उपलब्ध करवाया गया है, जिससे अभ्यर्थी स्वयं पंजीकरण की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती अधिकारी से 7807222237 पर संपर्क कर सकते हैं।