नाहन में 7 फरवरी से शुरू होगी SPL सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: ऐतिसाहिक चौगान मैदान नाहन में 7 फरवरी से 16 फरवरी तक सिरमौर प्रीमियर लीग (SPL) सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का आयोजन सिरमौर यूथ एंड कल्चरल क्लब द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता की जानकारी क्लब के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत के दौरान साझा की।

क्लब के पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और खेलों के प्रति प्रेरित करना है। “खेलो भरपूर, रहो नशे से दूर” थीम के साथ आयोजित इस प्रतियोगिता के जरिए युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रतियोगिता को इस बार लीग सिस्टम के तहत आयोजित किया जाएगा, जिससे सभी टीमों को अधिक मौके मिलेंगे। विजेता टीम को 2 लाख रूपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम को 1 लाख रूपये और ट्रॉफी इनाम स्वरूप दी जाएगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और टीमों को लाखों के अन्य आकर्षक इनाम भी प्रदान किए जाएंगे।

Demo ---

प्रतियोगिता के दौरान युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए देशभर से खास हस्तियों को बुलाया गया है। इनमें पद्म श्री अवार्डी और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान अजय ठाकुर, क्रिकेटर ऋषि धवन और संग्राम सिंह, तथा हरियाणा के समाजसेवी उपेंद्र राणा शामिल हैं। ये हस्तियां खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगी और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करेंगी।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और टीमों के लिए क्लब द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं का प्रबंध क्लब की ओर से किया जाएगा, जिससे वे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

सिरमौर यूथ एंड कल्चरल क्लब ने इसे जिले की सबसे शानदार और आकर्षक इनाम वाली क्रिकेट प्रतियोगिता बताया है। क्लब के अनुसार, इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करना है, बल्कि उन्हें नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखना भी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।