नाहन में ABVP का हल्लाबोल, जॉब ट्रेनी पॉलिसी को बताया युवाओं के साथ धोखा

नाहन : आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जिला सिरमौर द्वारा प्रदेश सरकार की “जॉब ट्रेनी पॉलिसी” के खिलाफ नाहन में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन डीसी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों, युवाओं और परिषद के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

धरना-प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की गई और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया, जो सरकार की युवाओं के प्रति उदासीनता का प्रतीक है। परिषद ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि अगर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करेगी, तो उसका विरोध सड़कों पर उतरकर किया जाएगा।

जॉब ट्रेनी पॉलिसी

“जॉब ट्रेनी” नामक नीति अस्थायी, अपमानजनक और शोषणकारी है। इस नीति के तहत युवाओं को मात्र ₹10,000 के मानदेय पर “ट्रेनिंग” के नाम पर भर्ती किया जा रहा है, जो पूरी तरह से स्थायी रोजगार की उम्मीद लगाए बैठे लाखों युवाओं के साथ अन्याय है। यह नीति न केवल उनकी योग्यताओं का अपमान है, बल्कि युवाओं को सस्ते श्रमिक बनाकर उनके भविष्य को अंधकार में धकेलने का षड्यंत्र भी प्रतीत होती है।

इस अवसर पर जिला संयोजक वंश भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं की मेहनत और आकांक्षाओं को कुचलने पर आमादा है। उन्होंने कहा कि परिषद इस अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करेगी और यदि आवश्यकता पड़ी तो भूख हड़ताल और राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

धरना प्रदर्शन में प्रदेश सह मंत्री मनीष एवं सोलन विभाग संयोजक अभी ठाकुर ने भी युवाओं को संबोधित किया और इस नीति को वापस लेने की माँग को दोहराया। उन्होंने कहा कि परिषद छात्र-हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रही है और आगे भी संघर्ष करती रहेगी।

धरना प्रदर्शन के उपरांत जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि इस नीति को तुरंत रद्द किया जाए, और सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी एवं स्थायी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से युवाओं को रोजगार दिया जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह स्पष्ट करती है कि जब तक “जॉब ट्रेनी पॉलिसी” को सरकार वापस नहीं लेती, तब तक आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। मुख्यमंत्री का पुतला दहन इस संघर्ष की शुरुआत है, और यदि माँगें नहीं मानी गईं तो पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।