नाहन मेडिकल कॉलेज में मरीजों को राहत, अब अतिरिक्त पर्ची के लिए नहीं देना होगा शुल्क

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, नाहन में मरीजों को अब अतिरिक्त पर्ची के लिए 10 रुपये शुल्क नहीं देना होगा। यह निर्णय DDP वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों से लिया गया है।

कुछ दिन पहले सोसाइटी के प्रतिनिधि व अस्पताल राउंड से जुड़े लोग कॉलेज प्रिंसिपल से मिले थे और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव व शिकायतें रखी थीं। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले यह मुद्दा उठाया था कि अतिरिक्त पर्ची के लिए 10 रुपये वसूले जा रहे हैं, जो मरीजों पर आर्थिक बोझ डालता है।

मरीजों को राहत

प्रशासन ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और तुरंत शुल्क हटाने का निर्णय लिया। अब मरीजों को बिना किसी अतिरिक्त खर्च के पर्ची उपलब्ध होगी।

इस कदम से मरीजों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा। DDP वेलफेयर सोसाइटी के प्रयासों की सराहना की जा रही है, क्योंकि वह लगातार मरीजों के हितों की आवाज उठा रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।