नाहन: डॉ. संगीत ढिल्लों ने आज डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन का ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपल का कार्यभार औपचारिक रूप से संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अस्पताल और कॉलेज में सुधारों को लेकर अपने प्राथमिक लक्ष्यों की रूपरेखा साझा की।
डॉ. ढिल्लों ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य मरीजों को न्यूनतम समय में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अस्पताल में मरीज का पर्ची दो से तीन मिनट के भीतर बननी चाहिए और डॉक्टर को दिखाने या टेस्ट करवाने में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश रहेगी कि मरीज को जल्दी और सही उपचार मिले ताकि वह संतुष्ट होकर अस्पताल से लौटे। साथ ही मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए ताकि वे भविष्य में बेहतर डॉक्टर बन सकें और समाज की सेवा कर सकें।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि स्टाफ की दक्षता बढ़ाने और अस्पताल प्रबंधन में पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जाएंगे, जिससे मरीजों और डॉक्टरों दोनों को सुविधा मिल सके।
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर 2025 से कॉलेज में प्रिंसिपल का पद खाली था। सूत्रों के मुताबिक, पिछले तीन वर्षों में नाहन मेडिकल कॉलेज में अधिकांश प्रिंसिपल ऑफिसिएटिंग या एक्सटेंशन आधार पर कार्यरत रहे हैं।