नाहन मोक्षधाम विकास: 80 लाख खर्च, 60 लाख की दरकार; दानदाताओं से सहयोग की अपील

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज सर्किट हाउस में आज मोक्षधाम विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रो. बलबीर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति के लगभग सभी सदस्य उपस्थित रहे और उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बैठक की शुरुआत में विधायक अजय सोलंकी, नगरपालिका नाहन तथा सभी दानदाताओं का वित्तीय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। समिति ने बताया कि अब तक लगभग 70–80 लाख रुपये की लागत से मोक्षधाम में जीर्णोद्धार और विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं।

अध्यक्ष राकेश गर्ग ने जानकारी दी कि अभी लगभग 50–60 लाख रुपये के अतिरिक्त कार्य शेष हैं, जिसके लिए संस्थाओं और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की गई। उन्होंने कहा, “मोक्षधाम नाहन हमारी सामाजिक एकजुटता का प्रतीक है, इसकी गरिमा बनाए रखने में सभी का सहयोग जरूरी है।”

महासचिव नरेंद्र तोमर ने कहा कि सभी कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ किए जा रहे हैं और विधायक सहित दानदाताओं का विशेष आभार व्यक्त किया।

बैठक में सुझाव दिया गया कि सांसद व उपायुक्त से भी मुलाकात कर समिति द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी जाए और अतिरिक्त सहायता प्राप्त करने का प्रयास हो। साथ ही मोक्षधाम की देखरेख के लिए स्थायी कर्मचारी रखने पर भी विचार किया गया।

बैठक में एडवोकेट प्रशांत ठाकुर, एडवोकेट वीरेंद्र पाल, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनिल शर्मा, सहित समिति के कई सदस्य मौजूद रहे। बैठक के बाद समिति ने विधायक अजय सोलंकी से मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।