नाहन: कच्चा टैंक क्षेत्र से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। रघुनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य और कथावाचक पंडित सोमदत्त वशिष्ठ अब हमारे बीच नहीं रहे। हृदयगति रुकने के कारण उन्हें नाहन मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
पंडित सोमदत्त वशिष्ठ ने ज्योतिष शास्त्र और कथा वाचन के क्षेत्र में सिरमौर जिला का नाम रोशन किया। वे अपनी गहन विद्वता और सरल स्वभाव के कारण लोगों के बीच विशेष पहचान रखते थे।

पंडित सोमदत्त जी ने जीवनभर धर्म, अध्यात्म और ज्योतिष विद्या के माध्यम से समाज को दिशा देने का कार्य किया। उन्होंने अपने ज्ञान और आचरण से लोगों का मार्गदर्शन किया।
क्षेत्र के लोग उन्हें धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों में दी जाने वाली प्रेरणादायक प्रवचन शैली के लिए हमेशा याद करेंगे।
आज दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव बमटा(बनेठी) में उन्हें समाधि दी जाएगी। उनके निधन की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है।