नाहन: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में “टेक्नोत्सव” उत्सव सप्ताह का रंगारंग आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन के बी.सी.ए एवं पी.जी.डी.सी.ए विभाग द्वारा 27 सितम्बर से 4 अक्टूबर 2025 तक “टेक्नोत्सव” उत्सव सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान, रचनात्मकता तथा सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।

उत्सव की शुरुआत 27 सितम्बर को सोशल मीडिया/नेटवर्किंग पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता से हुई, जिसमें सिफ़हा ने प्रथम, फरहान और निहारिका ने द्वितीय तथा नैंसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 29 सितम्बर को सोशल मीडिया के प्रभाव पर भाषण (डिक्लेमेशन) प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें साक्षी ने प्रथम, नंदनी ने द्वितीय और आदिति ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 30 सितम्बर को सूचना प्रौद्योगिकी पर क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों के तकनीकी ज्ञान को परखा गया।

उत्सव का समापन 4 अक्टूबर को आयोजित पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ तकनीक पर पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी गई और साइबर फ्रॉड पर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को जागरूक किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत शर्मा के स्वागत भाषण से हुआ। विभागीय स्टाफ सदस्य सचिन, प्रदीप, ज्योति, भावना एवं राजिना की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. देवराज शर्मा, डॉ. विवेक नेगी, प्रो. भारती, डॉ. जगपाल, प्रो. रीना चौहान, डॉ. जयचंद, डॉ. यशपाल एवं डॉ. पंकज चांडक भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को नई तकनीकों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उनकी प्रतिभा, संवाद क्षमता और सृजनात्मकता को निखारते हैं। उन्होंने “टेक्नोत्सव” को अत्यंत सफल एवं सराहनीय आयोजन बताया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।