नाहन : जिला सिरमौर में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर प्रदान करते हुए मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यालय उप-निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन, नाहन की डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रेनू सलारिया ने बताया कि जिले के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में कुल 37 पदों को भरा जाएगा। ये नियुक्तियां अंशकालिक आधार पर की जाएंगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 4 घंटे कार्य करना होगा।
डॉ. रेनू सलारिया ने बताया कि इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को ₹5,000 प्रतिमाह मानदेय प्रदान किया जाएगा। यह भर्ती पूरी तरह से अस्थायी एवं अंशकालिक होगी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पशु चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करना और पशुपालकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है। विभाग द्वारा यह कदम पशुपालन गतिविधियों को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।

उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं, जिसे संबंधित उप-मण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2028, सायं 4:00 बजे निर्धारित की गई है। इसके बाद प्राप्त होने वाले या अधूरे आवेदनों पर किसी भी प्रकार से विचार नहीं किया जाएगा और ऐसे आवेदन स्वतः अस्वीकृत माने जाएंगे। विभाग किसी भी कारणवश देरी से प्राप्त आवेदनों के लिए जिम्मेदार नहीं होगा।
चयन प्रक्रिया के बारे में बताते हुए डॉ. सलारिया ने कहा कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए मेरिट प्रणाली अपनाई जाएगी। 10वीं कक्षा के अंकों को मुख्य आधार बनाया जाएगा, साथ ही स्थानीय निवासी होने और विशेष सामाजिक श्रेणियों (जैसे बीपीएल, विधवा या एकल नारी) को नियमों के अनुसार अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, विभाग एक शारीरिक परीक्षण भी आयोजित करेगा, जिसमें अभ्यर्थी की शारीरिक सक्षमता को परखा जाएगा।
डिप्टी डायरेक्टर डॉ. रेनू सलारिया ने बताया कि राजगढ़ उप-मण्डल में कुल 6 पद निर्धारित किए गए हैं, जिनकी तैनाती हाब्बन, धामला, ज्ञानकोट, नारग, भल्टा मच्छेर तथा पशु औषधालय पराडा में की जाएगी।
उन्होंने बताया कि संगड़ाह उप-मण्डल में कुल 9 पद रखे गए हैं। इनमें नौहराधार, देवामानल, हरीपुरधार, बोगधार, संगड़ाह, लाना पालर, सुन्दरघाट, ददाहु तथा पशु औषधालय कोटी घीमान शामिल हैं।
डॉ. सलारिया ने बताया कि कोलर उप-मण्डल में कुल 9 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें केन्द्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र नाहन में 3 पद, नागल सुकेती, बर्मा पापड़ी, कून पंजाहल, सरांहा में एक-एक तथा केन्द्रीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र बागथन में 2 पद शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि पांवटा साहिब उप-मण्डल में कुल 5 पद भरे जाएंगे, जिनकी तैनाती पांवटा साहिब, माजरा, राजपुर, पशु चिकित्सालय सतौन तथा पशु औषधालय कठवाड़ में की जाएगी।
वहीं शिलाई उप-मण्डल में कुल 8 पद निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर पशु मित्रों की नियुक्ति कफौटा, जुईनल, कमराऊ, जामना, रोनहाट (2 पद), कांडो मटनोल तथा पशु औषधालय शीरीक्यारी में की जाएगी।
डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि इन सभी स्थानों पर पशु मित्रों की तैनाती से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध होंगी और पशुपालन विभाग की सेवाएं जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत होंगी।
डॉ. रेनू सलारिया ने बताया कि भर्ती से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, आवेदन प्रपत्र और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार https://hpagrisnet.gov.in/hpagris/AnimalHusbandry/Default.aspx?SiteID=3&PageID=1380 पर जाकर लिंक के माध्यम से सभी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी अपने क्षेत्र के संबंधित उप-मण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं।