नाहन: राज्य सहकारी बैंक की ऋण बीमा योजना बनी वरदान, मिला 61 लाख का इंश्योरेंस

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक कठिन समय में एक परिवार के लिए संबल बनकर सामने आया है। नाहन की रहने वाली एक विधवा महिला को बैंक की ऋण बीमा योजना के तहत 61 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। हाल ही में महिला के पति, जो बिजली बोर्ड में कार्यरत थे, का असमय निधन हो गया था।

जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति का खाता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक नाहन शाखा में था और उन्होंने बैंक से लिया गया ऋण बीमा कवर करवाया हुआ था। उपभोक्ता की मृत्यु के बाद बैंक ने बीमा कंपनी से क्लेम पास करवाकर यह राशि उनकी पत्नी अरुणा को दिलवाई।

राज्य सहकारी बैंक

राज्य सहकारी बैंक के निदेशक भारत भूषण मोहिल ने कहा कि ऋण बीमा योजना उपभोक्ताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि जब कोई उपभोक्ता बैंक से ऋण लेता है तो उसके साथ बीमा कवर भी उपलब्ध कराया जाता है। इस बीमा की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अगर किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उपभोक्ता की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार पर ऋण का बोझ नहीं पड़ता। इसके बजाय बीमा कंपनी उस पूरे ऋण की जिम्मेदारी उठाती है और परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में बीमा राशि प्रदान करती है।

उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल ऋण चुकाने की समस्या को हल करती है, बल्कि परिवार के लिए बड़ी वित्तीय मदद भी साबित होती है। मृतक उपभोक्ता के परिवार को एकमुश्त राशि मिलती है, जिससे वे कठिन परिस्थितियों में संभल पाते हैं।

भारत भूषण मोहिल ने स्पष्ट किया कि यही कारण है कि सहकारी बैंक लगातार अपने उपभोक्ताओं को ऋण बीमा करवाने के लिए प्रोत्साहित करता है। उनका कहना है कि बीमा कवर परिवार की सुरक्षा ढाल की तरह है, जो अप्रत्याशित हालात में उन्हें आर्थिक रूप से संभालने में मदद करता है।

लाभार्थी अरुणा ने सहकारी बैंक और बीमा कंपनी का आभार जताते हुए कहा कि यह राशि उनके परिवार के लिए कठिन समय में सहारा बनी है। उन्होंने अन्य उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे ऋण लेते समय इंश्योरेंस अवश्य करवाएं, ताकि अप्रिय स्थिति आने पर परिवार को आर्थिक सुरक्षा मिल सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।