नाहन: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का खंड एकत्रीकरण: अनुशासन, एकता और समरसता का संदेश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) कालाअंब द्वारा संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में खंड एकत्रीकरण एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजनआज किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शस्त्र पूजन और ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से भाग लिया। इसके पश्चात पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया, जिस पर स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और संघ के प्रति अपना गौरव व्यक्त किया।

इस अवसर पर लगभग 211 स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में तथा समाज से 80 से अधिक बंधु-भगिनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिटायर्ड सूबेदार ज्ञान बहादुर, तथा मुख्य वक्ता के रूप में सोलन विभाग प्रचारक अनिल उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ज्ञान बहादुर ने अपने संबोधन में कहा कि संघ अपने स्वयंसेवकों के भीतर राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना का संचार करता है। उन्होंने कहा कि 1947 में पाकिस्तानी कबाइलियों के आक्रमण और 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान संघ के स्वयंसेवकों ने सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर देशभक्ति का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि संघ आज भी समाजहित में अनेक सेवा कार्यों में जुटा है, जिनमें समाज के सभी वर्गों को सहयोग करना चाहिए।

मुख्य वक्ता अनिल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संघ की स्थापना सन् 1925 में पूज्य डॉक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने हिंदू समाज को संगठित करने के उद्देश्य से की थी। उन्होंने कहा कि संघ की सौ वर्षों की यात्रा में उपेक्षा, विरोध और समर्थन सब कुछ देखने को मिला, किंतु संघ ने सदैव अपने मूल कार्य शाखा निर्माण और संस्कार विकास को सर्वोपरि रखा। उन्होंने कहा, “सरकारें नहीं, संस्कार ही राष्ट्र को महान बनाते हैं।”

अनिल ने आगे कहा कि आज पश्चिमी सभ्यता की कुरीतियाँ समाज में प्रवेश कर रही हैं, जिससे पारिवारिक मूल्य और बुजुर्गों के प्रति सम्मान की भावना कम होती जा रही है। संघ अपने शताब्दी वर्ष में “पंच परिवर्तन”—परिवार प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता और स्वदेशी—के लक्ष्यों पर कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को ‘पंच प्रण’ अपने जीवन में धारण करना चाहिए, क्योंकि पंच परिवर्तन से ही समाज परिवर्तन संभव है।

कार्यक्रम के उपरांत काला अंब के मुख्य बाजार में भव्य पथ संचलन निकाला गया, जिसमें सैकड़ों स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और संगठन शक्ति का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर जिला संघचालक चंद्रमोहन, सह जिला कार्यवाह मृणाल कौशिक, जिला व्यवस्था प्रमुख राजकुमार, खंड कार्यवाह कृष्ण कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।