नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सट्टेबाज को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को खजुरना सड़क पर बने एक रेन शेल्टर से सट्टा लगाते हुए पकड़ा गया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेन्द्र सिंह निवासी मकान नंबर 103/13, मोहल्ला गोविंदगढ़, नाहन, खजुरना क्षेत्र में सड़क किनारे बने रेन शेल्टर के अंदर खड़े होकर लोगों को दड़ा सट्टा लगाने के लिए उकसा रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके पर आरोपी लोगों को आवाज देकर यह कहता पाया गया कि “एक के बदले 80 रुपये मिलेंगे”, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को सट्टा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में धारा 13A-3-67 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी बड़े सट्टा नेटवर्क से तो जुड़ा नहीं है।