नाहन रोटरी क्लब की पहल पर कनाडा की रम्मी बाली ने प्रायोजित की नर्सिंग छात्रा की पढ़ाई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : रोटरी क्लब नाहन ने महिला सशक्तिकरण और शिक्षा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक गरीब छात्रा के भविष्य को संवारने का बीड़ा उठाया है। क्लब के प्रयासों से स्कोटियाबैंक कनाडा की कस्टमर एक्सपीरियंस लीड रम्मी बाली ने नाहन की एक निर्धन छात्रा की नर्सिंग पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार, रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष मनीश जैन ने एक एकल अभिभावक परिवार की छात्रा की आर्थिक तंगी का मामला रम्मी बाली के समक्ष रखा था, जो नाहन के एक कॉलेज में जीएनएम नर्सिंग कर रही है। छात्रा की स्थिति और उसकी पढ़ने की इच्छा को देखते हुए रम्मी बाली ने स्वयं नाहन पहुँचकर छात्रा से मुलाकात की और कॉलेज का निरीक्षण किया।

रम्मी बाली ने छात्रा के तीन साल के पाठ्यक्रम की संपूर्ण फीस, जो ₹95,250 प्रति वर्ष है, प्रायोजित करने की घोषणा की। उन्होंने मौके पर ही प्रथम वर्ष की फीस का चेक प्रदान कर छात्रा की शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया। रोटरी क्लब नाहन के सदस्यों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए कहा कि समाज के वंचित वर्गों की मदद करना ही क्लब का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर क्लब के अन्य पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।