नाहन : हरीपुर खोल पंचायत के लोहगढ़ गांव में आयोजित कोहली क्रिकेट कप का उद्घाटन आज नाहन विधानसभा के विधायक अजय सोलंकी ने किया। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों से उनकी जन समस्याओं को भी सुना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक ने लोहगढ़ में दो नए बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने और पीने के पानी की समस्या के समाधान हेतु बोरवेल लगवाने के लिए संबंधित विभाग को आदेश दिया। उन्होंने बताया कि लोहगढ़ से बंदा बहादुर रोड की डीपीआर 10 करोड़ 67 लाख रुपए और कोलर माता भद्रकाली रोड की डीपीआर 3 करोड़ 12 लाख रुपए की तैयार कर नाबार्ड को भेज दी गई है। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे।

विधायक ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों और युवाओं में ऊर्जा और उत्साह बढ़ता है, और क्रिकेट कप जैसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीणों में खेलों के प्रति जागरूकता और भागीदारी बढ़ती है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद देते हुए विकास कार्यों में तेजी लाने की उम्मीद जताई।