नाहन विकासखंड की 11 पंचायतों में ग्राम सभा

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: सिरमौर जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपमण्डल नाहन की ग्राम पंचायत नावनी में 3 अप्रैल को जनमंच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत नावनी व साथ लगती 10 पंचायतें शामिल होंगी। इन 11 पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने की तिथि पूर्व में 3 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई थी, जिसमें अब बदलाव किया गया है।

gram sabha

उन्होंने बताया कि विकासखंड नाहन की ग्राम पंचायत नावनी, नेहली धीडा ,पंजाहल, धगेड़ा, रामाधौण, सेन की सैर, बनेठी, चकली, देवका पुडला, क्यारी व सुरला में अब ग्राम सभा की तिथी 10 अप्रैल रखी गई है।