नाहन: विश्व पशु कल्याण दिवस पर “पशु बचाओ, पृथ्वी बचाओ” जागरूकता कार्यक्रम

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विश्व पशु कल्याण दिवस के अवसर पर दिनांक 4 अक्तूबर 2025 को पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण समिति (SPCA) नाहन द्वारा माता बाला सुंदरी गौशाला, नाहन में दोपहर 3:00 बजे एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष के समारोह का विषय था “पशु बचाओ, पृथ्वी बचाओ” (Save Animals, Save the Planet)।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. नीरू शबनम, उपाध्यक्ष, SPCA नाहन ने की। इस अवसर पर सोना चंदेल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) नाहन एवं अध्यक्ष, रोटरी क्लब नाहन, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में डा. रितिका गुप्ता, पशु चिकित्साधिकारी, सीवीडी बांकलां एवं सचिव, SPCA नाहन, तथा डा. दीपिका बिष्ट, प्रभारी, वीपीसी एवं नोडल अधिकारी, माता बाला सुंदरी गौशाला भी उपस्थित रहीं।

इस कार्यक्रम में SPCA, रोटरी क्लब नाहन तथा टैक्सी यूनियन नाहन के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान डा. नीरू शबनम ने पशु कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा प्रतिभागियों को पशुओं के प्रति करुणा और संवेदनशीलता अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने टैक्सी चालकों को सड़क सुरक्षा के साथ-साथ सड़कों पर घायल पशुओं को तुरंत सहायता देने के लिए प्रोत्साहित किया। उपस्थित जनों को नजदीकी पशु चिकित्सालय से संपर्क करने या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 पर फोन करने की सलाह दी गई।

डा. रितिका गुप्ता ने पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 (Prevention of Cruelty to Animals Act, 1960) के अंतर्गत पशु क्रूरता से संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी।

RTO सोना चंदेल ने टैक्सी चालकों से संवाद करते हुए उन्हें पशुओं से जुड़ी सड़क दुर्घटनाओं से बचने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया और उनके सक्रिय सहयोग की सराहना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।