नाहन व आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी, नियमों की अनदेखी पर कटे चालान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे ट्रैफिक अवेयरनेस वीक के अंतर्गत नाहन ट्रैफिक पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर सख्ती बरती। इस दौरान नाहन और शंभूवाला क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी व चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 40 चालान काटे गए।

ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक अवेयरनेस वीक के दौरान शंभूवाला क्षेत्र में कुल 29 चालान किए गए। इनमें से 26 चालान ओवरस्पीडिंग के रहे। इसके अलावा 1 चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस तथा 2 चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने के किए गए। वहीं नाहन में 3 चालान बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने के तथा 5 चालान गलत पार्किंग के भी सामने आए।

ट्रैफिक इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक अवेयरनेस वीक का मुख्य उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के तहत दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाने, तथा कार चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए समझाया गया।

उन्होंने कहा कि लापरवाही से वाहन चलाना न केवल चालक के लिए बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है। पुलिस द्वारा समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान और चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग को अपनी आदत बनाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।