नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ’10वीं संतोष चौहान मेमोरियल चेस चैंपियनशिप’ मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस बौद्धिक खेल स्पर्धा में जिले भर के नन्हे शतरंज खिलाड़ियों ने अपनी चालों से दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष प्रतीक राणा ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। वहीं, सूर्यांश शर्मा कड़े मुकाबले के बाद रनर-अप (द्वितीय स्थान) घोषित किए गए। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों का चयन अंतिम राउंड के लिए किया गया था।

समापन समारोह में हिमाचल प्रदेश चेस एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि शतरंज न केवल एक खेल है बल्कि यह मानसिक एकाग्रता और निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है।
समारोह के दौरान स्कूल के प्रेसिडेंट प्रमोद चौहान, सेक्रेटरी परितोष चौहान और डायरेक्टर डॉ. आशिमा राघव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्य अतिथि को हिमाचली परंपरा के अनुसार शॉल, टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि यह चैंपियनशिप सिल्वर बैल्स पब्लिक स्कूल की संस्थापक श्रीमती संतोष चौहान की स्मृति में हर साल उनकी जन्म-जयंती के अवसर पर आयोजित की जाती है। उन्होंने वर्ष 1983 में इस विद्यालय की नींव रखी थी। उनके योगदान को याद करते हुए प्रमोद चौहान ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना और अनुशासन पैदा करना है।