नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक (शमशेर) स्कूल, नाहन में रेड क्रॉस की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में, विशेषज्ञों ने छात्रों को निजी स्वच्छता (personal hygiene) और आपदा के समय बचाव (disaster management) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर जूनियर रेड क्रॉस (JRC) और यूथ रेड क्रॉस (YRC) के राज्य समन्वयक जोगिंदर सिंह बिष्ट विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यह रेड क्रॉस का एक विशेष अभियान है, जिसके तहत स्कूल और कॉलेज स्तर पर JRC और YRC ग्रुप बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रेड क्रॉस की गतिविधियों से जोड़ना है, ताकि वे भविष्य में समाज को प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) और नशे के दुष्प्रभावों (Drug De-addiction) जैसे मुद्दों पर जागरूक कर सकें। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अब तक 40 जूनियर रेड क्रॉस ग्रुप और 3 यूथ रेड क्रॉस ग्रुप बनाए जा चुके हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के. चौहान ने बताया कि यह कैंप 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिंग का मकसद बच्चों को इस काबिल बनाना है कि वे जरूरत पड़ने पर इस जानकारी का इस्तेमाल कर समाज की मदद कर सकें।