नाहन: शमशेर स्कूल में मैगा पीटीएम आयोजित, अभ्यास हिमाचल ऐप पर दिया गया जोर

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (छात्र) नाहन में बुधवार को मैगा पैरेंट–टीचर मीटिंग (पीटीएम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर हायर डॉ. हिमेंद्र चंद बाली ने की। विद्यालय के प्रिंसिपल राजकुमार चौहान और एसएमसी प्रधान शशि बाला भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य अभिभावकों को अभ्यास हिमाचल ऐप, आपार आईडी और शिक्षा संवाद से अवगत कराना रहा। डाइट से आए प्रोजेक्ट ऑफिसर अजय ने विस्तार से अभिभावकों को अभ्यास हिमाचल ऐप के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह विद्यार्थियों को स्कूल आईडी के माध्यम से इस ऐप से जोड़ा जा सकता है, जिससे वे अपने शैक्षणिक स्तर में सुधार कर सकें।

शमशेर स्कूल

डॉ. हिमेंद्र चंद बाली ने अपने संबोधन में सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से इस ऐप का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म से विद्यार्थियों की दक्षता और निरंतर प्रगति सुनिश्चित होगी। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और एसएमसी सदस्यों को भी इस पहल को सफल बनाने के लिए सहयोग करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों की भागीदारी रही। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, एसएमसी सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।