नाहन : विद्युत उपमंडल नाहन नं.-1 के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं को 29 अगस्त को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। सहायक अभियंता ने बताया शुक्रवार को लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के लिए 250 KVA कच्चा-टैंक ट्रांसफार्मर को बंद किया जाएगा।
इस कारण नाहन शहर के आर.पी.-1, कुंदन का बाग और पुरबिया का बाग सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अथवा कार्य पूर्ण होने तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि मरम्मत का यह कार्य बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रेस नोट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यह शटडाउन पूर्ण रूप से मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा।
सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नाहन नं.-1 ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी असुविधा के लिए खेद है, लेकिन यह कार्य आवश्यक तकनीकी कारणों से किया जाना अनिवार्य है।