नाहन : शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रोटरी क्लब नाहन, संगिनी ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। क्लब ने पहले चरण में शहरवासियों को कपड़े से बने 110 पर्यावरण-अनुकूल बैग नि:शुल्क वितरित किए। ‘स्वच्छता और पर्यावरण की सुरक्षा’ को अपना “संगिनी” बनाने के इस प्रयास का शहर के लोगों ने स्वागत किया है।
क्लब का मुख्य उद्देश्य लोगों को बाज़ार जाते समय कपड़े के थैले का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि प्लास्टिक बैग के इस्तेमाल को कम किया जा सके। इससे शहर में प्लास्टिक कचरे की मात्रा घटेगी और पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सकेगा।

जागरूकता अभियान: क्लब की सदस्यों ने नाहन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को कपड़े के बैग सौंपे और साथ ही जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए। इन पंपलेट के माध्यम से नागरिकों से हमेशा अपने साथ कपड़े का बैग रखने और खरीदारी के दौरान प्लास्टिक बैग न लेने का अनुरोध किया गया।
कपड़े के बैग वितरण के साथ ही संगिनी सदस्यों ने लोगों से अपने घरों का कूड़ा-कचरा खुले स्थानों में न फेंकने की भी अपील की। उन्होंने बताया कि खुले में फेंका गया कचरा जानवरों द्वारा फैला दिया जाता है, जिससे पूरा क्षेत्र गंदा दिखाई देता है। क्लब ने सभी निवासियों से आग्रह किया कि वे अपना कचरा नगर परिषद की कूड़ा संग्रहण गाड़ी को ही सौंपें।
क्लब की प्रधान सोना चंदेल ने इस दौरान स्वच्छता को लेकर स्पष्ट कहा कि नगर परिषद का काम हमारे द्वारा बेतरतीबी से इधर-उधर फेंके गए कचरे को साफ़ करना नहीं है, बल्कि उसका काम केवल उसका संग्रह और वैज्ञानिक निपटान करना है। उन्होंने निवासियों से कहा कि घर और दुकानों से निकले कचरे को संयोजित तरीके से नगर परिषद् की गाड़ी को ही सौंपें। उन्होंने चेतावनी दी, “यदि हम ही कचरा चारों ओर फैलाते रहेंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब हम स्वयं कचरे के ढेर में घिरे होंगे।”
सोना चंदेल ने देश के युवाओं के विदेशों की ओर बढ़ते पलायन पर भी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि “आजकल युवा विदेशों की ओर आकर्षित इसलिए होते हैं क्योंकि वहाँ व्यवस्था, अनुशासन और साफ़-सफ़ाई होती है। लेकिन भारत में हम स्वयं ही अपने परिवेश को स्वच्छ रखने के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।”
उन्होंने निर्माण ठेकेदारों द्वारा सीमेंट के बैग और अन्य अवशेष खुले में फेंकने, सड़क किनारे पिकनिक मनाने के बाद कचरा छोड़ने और पक्का तालाब में कचरा फेंकने जैसी घटनाओं का भी उल्लेख किया, जिससे तालाब इतना गन्दा हो गया कि मछलियाँ भी मरने लगी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि नाहन एक ऐतिहासिक धरोहर है और इसे स्वच्छ व साफ़ बनाए रखना हम सभी का कर्त्तव्य है।
रोटरी क्लब नाहन संगिनी ने अंत में सभी शहरवासियों से अपील की कि शहर को स्वच्छ रखना केवल सरकार या नगर परिषद की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास सफाई रखने का संकल्प ले, तो नाहन शहर को सुंदर, स्वच्छ और स्वस्थ बनाना बिल्कुल संभव है। इस अवसर पर क्लब से अनेक सदस्य उपस्थित रही।