नाहन: शहरवासी लगातार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। रविवार को गिरी उठाऊ पेयजल योजना की मुख्य पाइपलाइन धौण के पास एक बार फिर टूट गई, जिससे पूरे शहर की जलापूर्ति बाधित हो गई है। हाल ही में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई इस लाइन को विभाग ने बड़ी मुश्किल से दुरुस्त किया था, लेकिन नए मलबे और बारिश के चलते पाइपलाइन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई।
जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सुबह से ही मौके पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। विभाग के एसडीओ रोशन लाल ने बताया कि “कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं और रात को भी काम जारी रहेगा। विभाग इस पाइपलाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त करने में लगा है। बस बारिश न हो, तभी मरम्मत सुचारु रूप से पूरी की जा सकेगी।”

विभाग ने उम्मीद जताई है कि अगर मौसम ने साथ दिया तो कल शाम तक नाहन शहर में जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
लगातार बारिश से बार-बार टूट रही मुख्य पाइपलाइन के चलते नाहन शहर के लोग पिछले चार दिन से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। हालांकि विभाग दिन-रात मेहनत कर संकट से निजात दिलाने में जुटा हुआ है।