नाहन : शहर में बीते दिन हुई भारी बारिश और तेज़ तूफान के चलते बिजली आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। खराब मौसम के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने और पेड़ों की टहनियां टूटने से बिजली लाइनों को भारी नुकसान पहुंचा, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को पेयजल आपूर्ति, मोबाइल चार्जिंग, घरेलू कार्यों और व्यापारिक गतिविधियों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बुजुर्गों, बच्चों और दुकानदारों को बिजली न होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बिजली उपमंडल नाहन शहर के एसडीओ संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश और तूफान के कारण कई जगहों पर 33 केवी की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा कई स्थानों पर पेड़ गिरने और टहनियां टूटने से ट्रांसफार्मरों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे शहर की बिजली आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित हुई।
उन्होंने बताया कि 33 केवी लाइन को दुरुस्त कर लिया गया है, लेकिन इसके बाद भी शहर के कई क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम को नुकसान पहुंचने के कारण बिजली बहाल करने में कठिनाइयां आ रही हैं।
एसडीओ संतोष कुमार के अनुसार नाहन शहर के रामकुंडी, जरजा, बड़ा चौक के समीप के कुछ क्षेत्र, शमशेर विला राउंड सहित अन्य इलाकों में अभी भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। इन क्षेत्रों में जगह-जगह गिरी पेड़ों की टहनियों और पेड़ गिरने के कारण बिजली लाइनों की मरम्मत में समय लग रहा है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी लगातार फील्ड में मौजूद रहकर युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। खराब मौसम और टूटे हुए पेड़ों के कारण कार्य में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद कर्मचारी पूरी निष्ठा से बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं।
बिजली बोर्ड की ओर से दावा किया गया है कि यदि मौसम ने साथ दिया तो शाम तक नाहन शहर के सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। विभाग का पूरा प्रयास है कि शहरवासियों को जल्द से जल्द राहत दी जा सके।
एसडीओ संतोष कुमार ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे इस दौरान संयम बनाए रखें और विभाग का सहयोग करें। उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली बोर्ड की टीमें पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।