नाहन शहर में बढता नशे का कारोबार

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नशे का कारोबार गुप चुप तरीके से हो रहा है । नशे के व्यापार में संलिप्त लोग युवाओं को नशे की लत में लाने के लिए बहुतियात मात्रा में नशे की वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे शहर का युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है । रविवार को नगरपालिका के दफतर के समीप 200 के करीब कोरेक्स की खाली शीशियां मिलना इसका जीता जागता उदाहरण है । जानकारी के अनुसार नगरपालिका के सफाई निरीक्षक अजय गर्ग इस क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों से सफाई करवा रहे थे जिसके तहत यहां समीप ढांक में जब सफाई कर्मचारी सफाई करने पहुंचे तो वे वहां पडी 200 के करीब शीशियों को देखकर हैरान हो गए । यहां मिली कोरेक्स की शीशियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में कोरेक्स का प्रयोग ड्रग्स के रूप में किया जा रहा है । बेशक सिरमौर पुलिस नशे के व्यापार पर काबू पाने के दावे कर रही हों लेकिन यहां बरामद हुई शीशियों कुछ और ही बयां करती है । बताया गया कि नगर परिषद के अलावा शहर के अन्य ईलाकों में भी कोरेक्स की शीशियां देखी गई है । शहर के लोगों का मानना है कि स्थानीय केमिस्ट भी इस कारोबार में संलिप्त हो सकते है । उधर इस बाबत पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने बताया कि नगरपालिका परिषद के पास मिली कोरेक्स की शीशियों बारें वे पता करेंगें । उन्होनें कहा कि विभाग षहर में जल्द इस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर शिंकजा कसने के लिए एक मुहिम छेडेगा ।

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नशे का कारोबार गुप चुप तरीके से हो रहा है । नशे के व्यापार में संलिप्त लोग युवाओं को नशे की लत में लाने के लिए बहुतियात मात्रा में नशे की वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे शहर का युवा नशे की लत में फंसता जा रहा है । रविवार को नगरपालिका के दफतर के समीप 200 के करीब कोरेक्स की खाली शीशियां मिलना इसका जीता जागता उदाहरण है । जानकारी के अनुसार नगरपालिका के सफाई निरीक्षक अजय गर्ग इस क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों से सफाई करवा रहे थे जिसके तहत यहां समीप ढांक में जब सफाई कर्मचारी सफाई करने पहुंचे तो वे वहां पडी 200 के करीब शीशियों को देखकर हैरान हो गए । यहां मिली कोरेक्स की शीशियों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में कोरेक्स का प्रयोग ड्रग्स के रूप में किया जा रहा है । बेशक सिरमौर पुलिस नशे के व्यापार पर काबू पाने के दावे कर रही हों लेकिन यहां बरामद हुई शीशियों कुछ और ही बयां करती है । बताया गया कि नगर परिषद के अलावा शहर के अन्य ईलाकों में भी कोरेक्स की शीशियां देखी गई है । शहर के लोगों का मानना है कि स्थानीय केमिस्ट भी इस कारोबार में संलिप्त हो सकते है । उधर इस बाबत पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने बताया कि नगरपालिका परिषद के पास मिली कोरेक्स की शीशियों बारें वे पता करेंगें । उन्होनें कहा कि विभाग षहर में जल्द इस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों पर शिंकजा कसने के लिए एक मुहिम छेडेगा ।

Demo