नाहन शहर में बब्बर खालसा के सदस्यों ने चिपकाए धमकी भरे पोस्टर, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

Demo ---

नाहन: शहर के रानीताल बाग स्थित शिव मन्दिर में देर रात्रि बब्बर खालसा के दो सदस्यों ने कथित तौर पर शिव मन्दिर की दीवारों में धमकी भरे पोस्टर चिपका कर रानीताल बाग के चौकीदार से बब्बर खालसा का पुतला फूंकने वाले स्थानीय शिव नवयुवा मण्डल के सदस्यों का पता पूछा । पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने कि मन्दिर में पोस्टर चिपकाए थे । गौरतलब है कि विगत दिवस नव युवा शिव मण्डल के सदस्यों ने शिव मन्दिर के प्रांगण में बब्बर खालसा का पुतला फूंका था जिसके विरोध स्वरूप बब्बर खालसा के सदस्यों ने पोस्टर लगाकर मन्दिर के चौकीदार से पुतला फूंकने वाले कौन थे बारें पूछा था । जानकारी के अनुसार रात्रि साढे 9 बजे दो व्यक्ति जिन्होनें कंबल लपेटे हुए थे रानीताल के चौकीदार अनिल कुमार के पास आए थे । जिससे उन्होनें बब्बर खालसा का पुतला फूंकनें वालों के बारे पूछा था ।

इन व्यक्तियों ने शिव मन्दिर की दीवारों में बब्बर खालसा के पोस्टर भी चिपकाएं जिसमें “मुक गए मारन वाले असीं न मुके” तथा नेवर फोरगेट 1984 लिखा था । पुलिस ने इस मामले में पुछताछ के तौर पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिससे अभी पूछताछ चल रही है । पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद ने बताया कि इस बाबत सतपाल सिंह निवासी गोविन्दगढ को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ चल रही है । उन्होनें बताया कि शिकायतकर्त्ता के सामने इस शख्स को पेश किया जाएगा तथा यह पता लगाया जाएगा कि यह वहीं व्यक्ति है जिसने नवयुवा शिवमण्डल के सदस्यों बारें पूछताछ की थी । प्रसाद ने बताया कि वे साम्प्रदायिकता फैलाने वाले व्यक्तियों को नहीं बख्शेगें । अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति के सदस्यों ने आज इस बाबत नाहन का दौरा किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक पीडी प्रसाद भी उनके साथ थे । समिति के प्रदेशाध्यक्ष अनिल कुमार, उपाध्यक्ष रमेश शर्मा ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कडी से कडी कारवाई अमल में लाने की बात कही है ।