नाहन शहर व आसपास 13 जून को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: 33/11 के0वी0 सब स्टेशन दोसड़का में आवश्यक रखरखाव के चलते नाहन शहर व आसपास के क्षेत्र में 13 जून 2022 को प्रातः 9ः00 से सायं 6ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल न0 2 ने दी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान नाहन शहर, शम्भुवाला बनकला, सतीवाला, बोलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जब्बल का बाग, जमटा, रामा धौन, पंजाहल, धगेड़ा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया और विक्रमबाग  स्थानों पर विद्युत् आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।