नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के चौगान मैदान के पास 29 नवंबर की रात हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस हमले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों राजेश, यश और पारस को पुलिस ने आज स्थानीय न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
यह हमला उस समय हुआ था, जब वैभव अपने कुछ साथियों के साथ एक पारिवारिक शादी समारोह से लौट रहे थे। मामूली कहासुनी के बाद दो बाइकों पर सवार युवकों ने डंडों और लाठियों से इन पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में चार युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनमें से एक युवक का जबड़ा और दो युवकों की पसलियां टूट गईं थीं। घायलों का उपचार अंबाला और पंचकूला सहित अन्य अस्पतालों में चल रहा है।

डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि आरोपियों को रिमांड पर ले लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान यह गहनता से पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह हमला केवल अचानक गुस्से में किया गया था या फिर इसके पीछे कोई पूर्व-नियोजित साजिश थी। जांच अधिकारी एएसआई सुरेश मेहता अब रिमांड अवधि में हमले के पीछे के सभी कारणों और साक्ष्यों को जुटाने में जुट गए हैं।