नाहन : जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित टीमों में से एक टीम ने पिछले कल नाहन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम बस्ती चौक में गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी, तभी उन्हें एक विश्वसनीय सूचना मिली कि देव दत्त पुत्र लायक राम, निवासी गांव एवं डाकघर सरेन, तहसील चौपाल, लंबे समय से चरस बेचने का धंधा करता है। बताया गया कि वह सब्जी मंडी कांसीवाला क्षेत्र में नशे का सामान बेचने के अवैध काम में संलिप्त है और इस समय वहीं पर मौजूद है।
सूचना के अनुसार आरोपी का हुलिया भी टीम को बताया गया। पुलिस तुरंत सब्जी मंडी कांसीवाला पहुंची, जहां मेन गेट के अंदर बताए गए हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम देव दत्त पुत्र लायक राम बताया। पुलिस ने आरोपी के पीठ पर लटके पिट्ठू बैग की तलाशी ली, जिसमें से 214 ग्राम चरस बरामद हुई।

बरामदगी के बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सदर नाहन में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच के दौरान आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आगामी जांच जारी है।