नाहन: सब्जी मंडी कांसीवाला से 214 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए गठित टीमों में से एक टीम ने पिछले कल नाहन में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम बस्ती चौक में गुप्त सूचनाएं एकत्र कर रही थी, तभी उन्हें एक विश्वसनीय सूचना मिली कि देव दत्त पुत्र लायक राम, निवासी गांव एवं डाकघर सरेन, तहसील चौपाल, लंबे समय से चरस बेचने का धंधा करता है। बताया गया कि वह सब्जी मंडी कांसीवाला क्षेत्र में नशे का सामान बेचने के अवैध काम में संलिप्त है और इस समय वहीं पर मौजूद है।

सूचना के अनुसार आरोपी का हुलिया भी टीम को बताया गया। पुलिस तुरंत सब्जी मंडी कांसीवाला पहुंची, जहां मेन गेट के अंदर बताए गए हुलिये का एक व्यक्ति खड़ा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम देव दत्त पुत्र लायक राम बताया। पुलिस ने आरोपी के पीठ पर लटके पिट्ठू बैग की तलाशी ली, जिसमें से 214 ग्राम चरस बरामद हुई।

सब्जी मंडी कांसीवाला

बरामदगी के बाद आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना सदर नाहन में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की जांच के दौरान आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया गया है। पुलिस के अनुसार इस मामले में आगामी जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।