नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन के ढाबाों मोहल्ला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय निवासियों द्वारा क्षेत्र की सुख-समृद्धि और आपसी भाईचारे की कामना के साथ पूजा-अर्चना एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही मोहल्ले में धार्मिक माहौल बना रहा और लोगों की आवाजाही लगी रही। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

स्थानीय निवासी संजीव मित्तल ने बताया कि प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार खराब मौसम के कारण निर्धारित तिथि पर कार्यक्रम संभव नहीं हो पाया। इसके चलते स्थानीय लोगों ने आपसी सहमति से आज के दिन आयोजन करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य पूरे नाहन क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करना और लोगों में आपसी प्रेम व भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और स्थानीय लोग मिलकर इसे निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला और श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया।