नाहन : बैडमिंटन खिलाड़ियों और सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल आज उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नाहन स्थित इनडोर स्टेडियम में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा और इनका शीघ्र समाधान करने की मांग की।
एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष योगी ठाकुर ने बताया कि इनडोर स्टेडियम में किसी भी बैडमिंटन टूर्नामेंट को आयोजित करने पर ₹5000 प्रतिदिन शुल्क वसूला जाता है, जो खिलाड़ियों के लिए अत्यधिक है। साथ ही प्रति खिलाड़ी ₹600 की सदस्यता फीस भी निर्धारित की गई है, जो सामान्य खिलाड़ियों के लिए वहन करना मुश्किल है।

प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की कि स्टेडियम में साफ-सफाई की बेहद खराब स्थिति है। खेल विभाग प्रतियोगिता के लिए शुल्क तो वसूलता है, लेकिन आयोजन के बाद स्टेडियम की सफाई नहीं करवाई जाती। इसके चलते वहां बिछाए गए बैडमिंटन मेट खराब हो रहे हैं। बरसात के मौसम में पानी स्टेडियम के भीतर तक आ जाता है, जिससे खिलाड़ियों को फिसलने और चोट लगने का खतरा बना रहता है।
योगी ठाकुर ने बताया कि खिलाड़ियों ने खुद के खर्चे पर एक कोच की नियुक्ति की थी, जिसे विभाग से स्वीकृति भी मिली थी। लेकिन अब उस कोच को हटा दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास में कठिनाई हो रही है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि बैडमिंटन के लिए स्थायी कोच की नियुक्ति की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी अनुरोध किया कि स्टेडियम को सप्ताह के सातों दिन खुला रखा जाए ताकि छात्र और युवा खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास कर सकें। वर्तमान में सीमित समय और दिनों के कारण अभ्यास बाधित होता है।
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने खिलाड़ियों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और उचित स्तर पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा।