नाहन : स्पेशल ओलंपिक भारत के तहत आज जिला मुख्यालय नाहन स्थित आस्था स्पेशल स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ सामान्य श्रेणी की बच्चे भी शामिल किए गए ।
आस्था स्पेशल स्कूल नाहन के वॉइस कोऑर्डिनेटर कर्म सिंह ने बताया कि स्पेशल भारत ओलंपिक के तहत इन प्रतियोगिताओं का आयोजन यहां पर किया जा रहा है जिसमें दिव्यांग बच्चों के साथ-साथ सामान्य श्रेणी के बच्चों को भी शामिल किया गया है ताकि मिलकर सभी बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताएं खेले और दिव्यांग बच्चे अपने आप को सामान्य बच्चों से अलग ना समझे।

उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए स्पेशल ओलंपिक भारत की अध्यक्षा मल्लिका नड्डा का आभार जाताया और कहा कि उनके प्रयासों से साल 2021 से लगातार इस तरह की प्रतियोगिताएं दिव्यांग जनों के लिए आयोजित हो रही है जिसमें दिव्यांग बच्चों बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे है।