नाहन : शहरवासियों को पेयजल संकट से निजात दिलाने की कोशिशें एक बार फिर अधूरी रह गईं। शनिवार को धौंन गांव में गिरी पेयजल योजना की पाइप लाइनों की टैस्टिंग के दौरान एक अंडरग्राउंड लाइन टूट जाने से योजना को पूरी तरह सुचारु नहीं किया जा सका।
IPH विभाग के एसई राजीव महाजन ने जानकारी दी कि हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते गिरी योजना की कई पाइप लाइने ध्वस्त हो गई थीं। विभाग की ओर से इन टूटी लाइनों को जोड़ा गया और उनकी टैस्टिंग सफल रही। हालांकि, टैस्टिंग के दौरान अंडरग्राउंड दबा एक हिस्सा टूट गया, जिसके कारण योजना को बहाल करने की कवायद एक बार फिर अटक गई।

महाजन ने बताया कि इस टूटी हुई लाइन की जल्द मरम्मत की जाएगी और फिर से टैस्टिंग कर योजना को चालू करने का प्रयास किया जाएगा। तब तक शहरवासियों को पानी की आपूर्ति राशनिंग प्रणाली के तहत ही जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए आपूर्ति का समय बढ़ा दिया गया है। साथ ही खैरी योजना के तीन ट्यूबवेलों से पंपिंग शुरू कर दी गई है, जिससे पानी की कमी को आंशिक रूप से पूरा किया जा सके।
गौरतलब है कि भारी बारिश से करीब 15 दिन पहले गिरी पेयजल योजना ध्वस्त हो गई थी। तब से शहर में लगातार पानी की किल्लत बनी हुई है और अभी कई दिनों तक योजना के पूरी तरह बहाल होने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में लोगों को अगले कुछ समय तक पानी की राशनिंग पर ही निर्भर रहना पड़ेगा।