नाहन : उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि 05 नवंबर, 2025 को गुरू नानक देव जी की जंयती आयोजन हेतू रात्रि 8ः30 से 9ः30 बजे तक गुरूद्वारा साहिब, नाहन के सामने से वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
आदेशों में बताया गया है कि दिल्ली गेट से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, नाहन (डीसी ऑफिस रोड) किसी भी आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी यातायात को दिल्ली गेट से एचआरटीसी वर्कशॉप रोड, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस होते हुए चलाया जाएगा। जबकि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व कोर्ट कॉम्पलेक्स, डीसी ऑफिस की ओर से दिल्ली गेट की ओर जाने वाले वाहनों को शमशेर स्कूल के पास से ओल्ड डिग्री कॉलेज नाहन होते हुए चलाया जाएगा।

इन आदेशों की अवहेलना करने पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।