नाहन :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जिला सिरमौर इकाई ने आज शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को एक मांगपत्र सौंपा, जिसमें जिले के महाविद्यालयों से संबंधित छात्र हितों के लिए कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं।
मांगपत्र में स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में MA, M.Sc और M.Com की कक्षाएं इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने की मांग की गई। इसके साथ ही, परिषद ने महाविद्यालय में छात्रों, विशेषकर दूरदराज से आने वाले छात्रों के लिए छात्रावास (बॉयज हॉस्टल) की सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।

एबीवीपी ने जिला सिरमौर के अन्य महाविद्यालयों की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की भी मांग उठाई। परिषद के अनुसार, कई महाविद्यालयों में कक्षाओं, पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं और खेल सुविधाओं की कमी है, जिसका छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, महाविद्यालयों में रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को जल्द से जल्द भरने की मांग की गई, ताकि शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके।
इस अवसर पर एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री मनीष बिरसांटा, जिला संयोजक पारस ठाकुर, जाह्नवी, सन्नी, निखिल, गौरव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर छात्र हितों को प्राथमिकता देने और सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की।