नाहन: विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आज एचआरटीसी वर्कशॉप नाहन में विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग रामदयाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने सबसे पहले अपने औजारों और मशीनरी की सफाई की और फिर श्रद्धा पूर्वक भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की।
पूजा के उपरांत वर्कशॉप में नियमित कार्य का शुभारंभ किया गया। आरएम रामदयाल ने बताया कि विश्वकर्मा दिवस का विशेष महत्व है। इस दिन तकनीकी और निर्माण कार्य से जुड़े लोग अपने औजारों की साफ-सफाई कर भगवान विश्वकर्मा से सफल कार्य और सुरक्षा की प्रार्थना करते हैं।

उन्होंने कहा कि वर्कशॉप में कार्यरत कर्मचारी हर वर्ष इस अवसर पर एकजुट होकर पूजा करते हैं और यह कामना करते हैं कि किसी भी तकनीकी कार्य में सफलता मिले तथा कार्य के दौरान कोई दुर्घटना या भूल न हो। आरएम ने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।